ब्रेकिंग : अखाड़ा परिषद महामंत्री बोले ऐसी फर्जी पत्रों से नहीं डरने वाला देश, रोहिंग्या मुसलमानों से देश को खतरा

Listen to this article

 

हरिद्वार। शनिवार देर शाम को रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा को मिले धमकी भरे पत्र के बाद जहां पुलिस प्रशासन और सुरक्षा विभाग के कान खड़े हो गए। तो वहीं अब इस मुद्दे को लेकर संत समाज से प्रतिक्रिया आने लगी है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से ऐसे धमकी भरे पत्र मिलते आ रहे हैं लेकिन आज तक हमारी सुरक्षा विभाग की मजबूती के कारण कोई भी घटना घटित नहीं हुई। और ऐसे फर्जी पत्रों से भारत और भारत के लोग नहीं डरने वाले।

उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी पत्र भेजने वाले लोग रोहिंग्या मुसलमान है और यह लोग देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। सरकार से अपील करते हुए महंत राजेंद्र दास ने कहा कि देश में रह रहे ऐसे लाखों-करोड़ों फर्जी रोहिंग्या मुसलमानों को तुरंत एक्शन लेते हुए देश से बाहर निकालना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक देवभूमि है और चार धाम के साथ-साथ हरिद्वार में भी कई ऐसे मंदिर हैं जहां लाखों करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और यात्रा का सीजन शुरू हो चुका है इसलिए सरकार को भी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए एवं यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या असुविधा ना हो इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए वह बोले कि जब से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने देश में कमान संभाली है आतंकवादी हमले और ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिली हैं और सुरक्षा भी देश की एकदम चाक चौबंद है। तो ऐसे फर्जी पत्रों से हम डरने वाले नहीं हैं साथ ही उन्होंने भारत की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि खुलकर उत्तराखंड आइए और चार धाम के दर्शन के साथ-साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी पर मां गंगा में डुबकी भी लगाइए।

error: Content is protected !!