देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया लेकिन वहीं दूसरी और भाजपा की सत्ता में वापसी कराने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए। इसके बाद एक बार फिर भाजपा आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर ही दोबारा भरोसा जताया और उनको प्रदेश की एक बार फिर कमान सौंप दी। तो वही नियम एवं कानून के अनुसार 6 महीने के अंदर उपचुनाव होना जरूरी था जिसकी घोषणा भी हुई और सीएम धामी को भारतीय जनता पार्टी ने चंपावत से दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है। तो इसी के बीच एक बड़ी खबर आ रही है जहां कांग्रेस ने भी चंपावत सीट से अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है और जीत का दावा भी कांग्रेस कर रही है। उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी रण तैयार हो गया है। कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। जिसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है :-
ब्रेकिंग : सीएम धामी के खिलाफ उपचुनाव में कांग्रेस ने इस प्रत्याशियों को उतारा मैदान में
