हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल के चुनाव में भारी गहमागहमी रही। मुख्य चुनाव अधिकारी महाराज किशन सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 156 में से 153 व्यापारियों ने आज शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, और कोषाध्यक्ष पद के पदाधिकारी चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग किया।
आज काली कमली धर्मशाला में हुए इस चुनाव में अध्यक्ष के पद पर राजीव पाराशर ने कुल पड़े 153 वोट में से 94 वोट लेकर के विजयश्री हासिल की श्री सुयश अग्रवाल 55 वोट लेकर के दूसरे नंबर पर रहे जबकि मास्टर सतीश चंद शर्मा को 4 मतों से संतोष करना पड़ा।
इसी प्रकार महामंत्री पद के ऊपर आमने सामने की लड़ाई में अमन शर्मा को 95 वोट मिले जबकि विपिन शर्मा 58 वोट मिल सके कोषाध्यक्ष पद पर श्री राम अरोड़ा को 103 वोट और राकेश खन्ना को कुल 50 वोट मिले।
चुनाव संयोजक सुभाष चंद्र और अरविंद शर्मा कानूनी सलाहकार व्यापार मंडल ने पूरे चुनाव का संचलन अपने में निरीक्षण में किया साथ ही चुनाव अधिकारी महाराज किशन सेठ, अवधेश शर्मा, और मनोज सिंघल ने विजयी रहे प्रत्यशियों को प्रमाणपत्र देकर आशीर्वाद दिया।