ब्रेकिंग : हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को समय 11.02 बजे MDT के माध्यम से बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई विभाग कॉलोनी में घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर, हरिद्वार से एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की आग A.E सलमा जहां के घर में लगी थी तथा घर के कमरों में काफी धुआं भरा हुआ था।

फायर यूनिट ने तुरंत मोटर फायर इंजन से एक होज पाईप बिछाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया तथा कड़ी मशक्कत के बाद फायर यूनिट ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया।

इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, आग से घरेलू सामान जला है। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के फायर यूनिट वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुई।