हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ओर हरिद्वार मित्र पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट चलाने वालों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व ज्वालापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की पोश कॉलोनी गोविंद पुरी के एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट चलाने वालों के मंसूबे पर जब पानी फिर गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर उनका भांडाफोड़ 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन महिलाओं सहित 4 पुरुष बताए जा रहें है। वहीं जब इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा से बात की तो उन्होंने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम व ज्वालापुर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलाने वालों को गिरफ्तार किया है, ओर अभी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही प्रेस नोट जारी कर जनाकारी दे दी जाएगी। समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी प्राप्त हुई है।
ब्रेकिंग : धर्मनगरी की पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बड़ी कार्रवाई
