ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 8 से 16 वर्ष के छात्रों को खेल छात्रवृत्ति दे सकती है सरकार

Listen to this article

देहरादून । उत्तराखंड में छात्रों के लिए खुशी की खबर है कि, सरकार ने 8 से 16 वर्ष तक के छात्रों को 1500 हर माह खेल छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित बच्चों को खेल छात्रावास के साथ ही स्कूलों में कोच एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। खेल विभाग ने इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि , खेल छात्रवृत्ति शुरू करने का मकसद बच्चों के अंदर खेल के प्रति रुचि पैदा करना है। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि , स्क्रीनिंग में पास होने वाले छात्रों को 15 सो रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ खीर छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी । Advertisements नई प्रस्ताव के मुताबिक छात्रवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी और खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों जोकि 8 से 16 वर्ष तक के हो को छात्रवृत्ति दी जाएगी छात्रवृत्ति के लिए चयन एक साल के लिए होगा । इस एक साल में देखा जाएगा कि , बच्चा किस खेल में फिट है , उसके बाद उसे उसी खेल की सुविधाएं दी जाएंगी ।

error: Content is protected !!