हरिद्वार जनपद के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया स्थित कंपनी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एंडस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्लास्टिक के पार्ट्स बनाने का काम करती है।
सूचना के बाद कई मिनट तक भी नही पहुंची सकी फायर ब्रिगेड की टीम। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने का कारण अभी तक साफ नही हो पाया है हालांकि प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट मना जा रहा है।
वही इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।