सातवां बालाजी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न, निकली शोभायात्रा

Listen to this article

हरिद्वार। भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की आरती उतारकर विशेष पूजन किया गया। इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गयी। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन हुआ। शोभायात्रा का नेतृत्व संतों ने किया।

हनुमान जन्मोत्सव पर श्रवणनाथ मठ हॉल में भजन संध्या का आयोजन किया। इसके उपरांत केक काटकर हर्ष जताया गया। इसके बाद शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड, पोस्ट ऑफिस, विष्णु घाट, मोती बाजार से होकर वापस हमुनान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।


मुख्य अतिथि के रूप में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की शोभा यात्रा पहुंचने के बाद भगवान हनुमान की आरती उतारी। विशेष पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण की कामना की गई।प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को राम दरबार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।


वहीं भजन संध्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया। महंत रविपुरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान का पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था। भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। अगर उनके जन्मोत्सव के दिन तन-मन और धन से हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं। विशिष्ट अतिथि रामरतन गिरी महाराज एवं महंत रामरतन पुरी ने कहा कि हनुमान जी बहुत दयालू और भक्तों की हर पीड़ा हरने वाले हैं। उनका पूजन फलदायी होता है।

इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, अंकित पुरी, श्रीकृष्ण शर्मा मथुरा वाले, श्याम अरोड़ा, कपिल पाराशर, नवनीत कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, पुनीत सुलोजा, स्वामी रघुवन, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!