ब्रेकिंग : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरिद्वार में आयोजित हुई दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता

Listen to this article

हरिद्वार । दिनांक 06/07 अप्रैल 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर ब्राइट फ्यूचर फुटबाॅल क्लब जगजीत पुर फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री मान अमित जी मान्य जिला प्रचारक आरएसएस एवम् डॉ प्रवीण जी रेड्डी राष्ट्रीय हेल्त मिशन , डॉ अंकित जी मान्य जिला कार्य वाह आरएसएस द्वारा सयुक्त रूप से खिलाड़ियों के साथ परिचय कर किया गया।

जिसमें हरिद्वार की बालक / बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया ओर प्रथम बालक वर्ग से सुबोध कुमार एवम् बालिका वर्ग से कु, कशिश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर सेकंड नम्बर पर बालक वर्ग से शनजू व बालिका वर्ग से मोक्षी कौशिक की टीम रही।

सभी प्रथम द्वितीय टीमों को मान्य विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ओर मान्य विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र मैड ल देते हुए संबोधित करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रय खेल दिवस की बधाई दी और कहा कि आज के बालक बालिका हमारे देश का भविष्य है।

इस प्रकार के खेल आयोजनों से कई बालक बालिकाओं की प्रतिभा निखर ती है ओर इससे हमारे शरीर ओर मन मस्तिष्क का विकास होता है जो आगे चल कर मजबूत राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतियोगिता के संयोजक श्री मनमोहन द्रविड़ जी ,सचिव डॉ श्री विनोद चौहान जी, मंडल अध्यक्ष श्री नागेन्द्र राणा जी पार्षद श्री विकास जी संजय जी ,योगेन्द्र तोमर ,सूबे सिंह , राकेश धीमान ,यश शर्मा जी ,पुनीत जी पवन जी गोल्लू पंडित जी एवम् विशेष रूप में रेफरी कि भूमिका में विजय जी ओर कल्ब के कोच श्री वंश शर्मा जी की देख रेख में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ ।

error: Content is protected !!