हरिद्वार। आज प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कुछ लोगों पर मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में मुकद्मा दर्ज कराया है। मिडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वे सिडकुल स्थित होटल में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे।
वहां पर ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया, अंकित चावला भी आया था, मैं सुराज सेवा दल का अध्यक्ष भी हूं और समय-समय पर सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रमों को चलाता हूं इसके तहत सत्यम विहार भूपतवाला में होटल सवेरा और रॉयल हेरिटेज के अवैध निर्माण को रोकने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार व सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का घेराव भी किया और यह लोग होटलों में अवैध कारोबार भी चलाते हैं और सचिव व जिला अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने से इनका अवैध कारोबार भी प्रभावित होता है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग भाजपा की आड़ लेकर हाल ही के चुनाव के दौरान अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ भी हुआ था और यह लोग समय-समय पर कभी गुमनाम प्रार्थना पत्र देकर कभी इधर उधर से जानलेवा हमला करने की धमकी दिलवाकर कभी अधिकारियों का भय दिखाकर मेरे कार्य में बाधक बनते हैं।
आगे गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कल तो घटना यहां तक घटित हो गई कि इन तीनों लोगों ने षड्यंत्र के तहत पहले तो गार्डिनिया होटल के अंदर मुझे धमकाया फिर बाहर 30-35 अज्ञात लोंगो को बुला कर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया और कोने की तरफ घेरा बनाकर मुझ पर तमंचे से फायर झोंक दिया। रमेश जोशी बोले मैं भाग्यशाली था जो बच गयाा, फिर गाली गलौज कर हाथापाई कर दी और कहने लगे हम तुझे जान से मरवा देंगे फिर वहां पर चेतक आई और उनके सामने भी घटना जारी रही, चीता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
वहां मौजूद ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया अंकित चावला सहित कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की गयी। उनके ड्राईवर के साथ भी अभद्रता की गयी । किसी तरह वहां से बचकर वे सीधे अपने घर देहरादून चले गए और शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया। रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार में मानकों के विपरीत चल रहे होटलों पर कार्रवाई के लिए एचआरडीए में शिकायत दर्ज कराने पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो वे देहरादून में सचिवालय के सामने धरने पर बैठेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में वे भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे सुराज सेवा दल के अभियान को रोकेंगे नहीं और अभियान लगातार चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगते हुए मेरा ऑडियो सामने ले आए या भ्रष्टाचार के आरोप मुझ पर सिद्ध करदे तो मैं तुरंत ही राजनीति से संन्यास ले लूंगा।