ब्रेकिंग : होटल व्यापारी ने लगाए सुराज सेवादल पर फिरौती मांगने और धमकी देने के आरोप

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के एक होटल व्यापारी ईशान भाटिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल देर रात हरिद्वार के होटल में पार्टी के दौरान सुराज सेवा दल के अध्यक्ष ने हमारे साथ बदसलूकी एवं मारपीट की और 10 तारीख के बाद देख लेने को कहा। उन्होंने बताया कि उत्तरी हरिद्वार स्थित सत्यम विहार में उनके दो होटल हैं जिनका नाम होटल रॉयल हेरीटेज और होटल सवेरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रमेश जोशी पिछले 2 साल से उनसे होटल की एवज में पैसे मांग रहे हैं और ना देने पर कई बार उन्होंने उन्हें धमकी भी दी है और इससे पूर्व हमने पुलिस में शिकायत दी कि है।

ईशान भाटिया ने कहां कल हरिद्वार के सिडकुल स्थित गार्डेनिया होटल में एक शादी की पार्टी के दौरान कहां, की तुमने हमें फिरौती तो नहीं दी है लेकिन 10 के बाद तुम सब आदमियों को भी हम देख लेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने एचआरडीए में शिकायत करके होटल वालों से पहले भी फिरौती मांगी है और लगातार यही काम करते हुए आ रहे हैं। आरोप लगाते उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार में 1000 होटल है तो वह हमें ही टारगेट क्यों कर रहे हैं? मीडिया से पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि हमारा होटल होमस्टे गाइडलाइंस के तहत बना हुआ है।

साथ ही उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की जाए और बताया कि प्रेस वार्ता के बाद वह पुलिस को भी तहरीर देने के लिए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में ईशान भाटिया, अमित जैन, राज ओबराय, महेंद्र तनेजा, राम अरोड़ा, तरूण नैय्यर, जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!