ब्रेकिंग : हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को कराया बंद

Listen to this article

हरिद्वार। हाल ही में हरिद्वार में कूटू के आटे खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। और उसके बाद से खाद्य सम्मान में भी कई शिकायत मिलने के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी नींद से जागी और पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। शासन के निर्देश पर गठित खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरिद्वार के न्यू शिवालिक नगर स्थित एक बेकरी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को गंदगी मिलने पर बंद कर दिया गया। इसके अलावा प्लांट समेत अन्य खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों को मानकों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस भी दिए गए।

बेकरी प्लांट समेत क्षेत्र से आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा की इस कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा। खाद्य आयुक्त पंकज पांडेय के निर्देश पर मैन्युफैक्चिरिंग कंपनियों पर खाद्य सुरक्षा की टीम की ओर से छापे मारकर कार्रवाई चल रही है। जिसके क्रम में रविवार को न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में स्थित सेठी बेकर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा विभगा के डिप्टी कमिश्नर आरएस कठैत के नेतृत्व में हुई छापेमारी में प्लांट में साफ सफाई व्यवस्था ठीक न मिली। जिससे प्लांट को मौके पर ही अधिकारियों की टीम ने बंद करा दिया। साथ ही कहा जब तक साफ – सफाई व्यवस्था सही न हो जाए, तब तक प्लांट को चालू नहीं करने के सख्त निर्देश दिए।

बेकरी प्लांट से खुला मेदा व बंद के 2 सैंपल लिए। इसके बाद ज्वालापुर क्षेत्र के राम गंगा फ्लोर मिल्स से 3 सैंपल सूजी, मैदा, आटा के लिए। साफ – सफाई व्यवस्था में कुछ खामियां मिलने पर सुधारात्मक नोटिस जारी किया गया। यहीं पर पास में सुपर स्टॉकस्ट यूनिट से सरसों तेल का एक सैंपल भरा गया। पहाड़ी बाजार कनखल से केशो राम भगत राम के यहां से एक सरसों तेल व एक रिफाइंड तेल का सैंपल लिया गया। तेल के पैकिंग भी मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए। सभी को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी एमएन जोशी, खाद्य सुरक्षा अधिका संतोष सिंह, कपिल देव, संदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!