ब्रेकिंग : हरक सिंह रावत बोले उत्तराखंड में अभी भी है मोदी का क्रेज, हरीश रावत को लेकर की यह टिप्पणी

Listen to this article

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान विभिन्न सीटों पर कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भी देहरादून पहुंच कर अपने अनुभवों को साझा किया है। हरक सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण बातें साझा की और मोदी लहर से लेकर हरीश रावत के बयानों पर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नेता और प्रत्याशी देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अपने करीबियों से संपर्क कर चुनाव पर भी खूब चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड की राजनीति के बड़े चेहरे और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी देहरादून पहुंचे। इस दौरान हरक सिंह रावत ने कई बिंदुओं पर बातचीत की। हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।

यही नहीं, हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के उस बयान पर उन्हें सलाह देते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने की बात कही थी। हरक सिंह रावत ने कहा कि इस वक्त पूरी कांग्रेस केवल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने पर काम कर रही है। ऐसे में किसी भी नेता को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।

हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर प्रचार किया है। उन्होंने देखा कि भाजपा के प्रत्याशियों को जनता व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज अभी मौजूद है और लोग प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट डाल रहे थे।

error: Content is protected !!