हरिद्वार। चुनावों के बाद बीजेपी के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आने लगे हैं। मतदान के बाद ही लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा हमला बोला है और उन्हें पार्टी से निकालने की बात तक कह दी है। उसके बाद एक-एक करके बीजेपी के अंदर प्रत्याशियों के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं। काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा ने भी भितरघात करने का आरोप लगाया तो वहीं चम्पावत से कैलाश गहतोड़ी ने भी खुलकर कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया हैं।
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी चुनाव के बाद नेताओं पदाधिकारियों व विधायकों के द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी अब नाराज होने के साथ ही सख्त होती भी नजर आ रही है पार्टी संगठन ने ताकीद किया है कि कोई भी नेता मीडिया में किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं करेगा। साथ ही इस बात से भी बचेगा की पार्टी की कोई गोपनीय बात किसी भी प्रकार से बाहर आए प्रदेश महामंत्री संगठन बीते दिनों से हो रही बयान बाजी पर अब एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली आलाकमान तक वह शीर्ष नेताओं तक मामला पहुंच रहा है जिससे उत्तराखंड संगठन भी असहज दिख रहा है।
आपको बता दें बीजेपी के तीन वर्तमान विधायकों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के तमाम नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं जिससे पार्टी असहज हुई है।