BMDAV में नया सत्र शुरू, पहले दिन बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

इस खबर को सुनें

हरिद्वार 3 अप्रैल 2024। हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बीएमडीएवी विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत 3 अप्रैल से हो गई है। पहले दिन नई उम्मीदें लेकर विद्यालय पहुंचे छात्रों का विद्यालय प्रांगण में तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर उनके लिए मंगलकामनाएं की गई और छात्र छात्राओं को विद्यालय का परिचय दिया गया। सभी छात्र छात्राओं का एक दूसरे से परिचय करवाया गया। विद्यालय में नए सत्र में दाखिला लेने वाले बच्चों के बीच में कई तरह की गतिविधियां भी आयोजित की गई। अनेकों प्रकार की प्रयोगात्मक वह कलात्मक गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनमें स्कूल के प्रति उत्साह भी दिखाई दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य लीना भाटिया ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लगन और ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा को बच्चे भार की तरह नहीं बल्कि एक सच्चे दोस्त की तरह समझे, जो जीवन के हर मोड़ पर उनके साथ रहेगी। वहीं लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान झलकती भी दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *