ब्रेकिंग : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, देर रात मिली शराब से जुड़ा है मामला

Listen to this article

हरिद्वार। कल कनखल में देर रात गुलाब बाग में कांग्रेस कार्यकर्ता के सूचना के बाद सतपाल ब्रह्मचारी और उनके कार्यकर्ताओं ने एक बिल्डिंग के बंद पड़े फ्लैट से लगभग 25 पेटी अंग्रेजी शराब की पकड़वाई। जिस पर कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि यह फ्लैट भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष का है और अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से

1- अभियुक्त संदीप शर्मा निवासी उमा विहार कॉलोनी डिवाइन लाइट जगजीतपुर के कमरे से 240 पव्वे ऑफिसर चॉइस 144 पव्वे रॉयल स्टैग बरामद की गई कुल 384 पव्वे अंग्रेजी शराब व अभियुक्त मौके से फरार मिला फरार अभियुक्त उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 70/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

2 – अभियुक्त गण –

1- दिनेश कालरा मोगली कन्फेसरी निवासी हनुमानगढ़ी कनखल 2- वीरेंद्र 3- रवि 4- योगिता 5- अज्ञात निवासी गाना निकट रामदेव पुलिया लाइट गुलाब बाग थाना कनखल के फ्लैट से 1281 पव्वे रॉयलस्टैग अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद की गई फरार अभियुक्त गण के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 71/22 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार 2- उप निरीक्षक हेमलता 3- कॉन्स्टेबल 866 कृपाल 4- कॉन्स्टेबल 566 प्रदीप 5- कॉन्स्टेबल 716 बृजमोहन 6-कॉन्स्टेबल 830 रविंद्र तोमर 7- कॉन्स्टेबल 1484 संतोष 8- कॉन्स्टेबल 1215 नितिन ठाकुर

error: Content is protected !!