अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल वाहनों का पुलिस कप्तान ने किया फ्लैग ऑफ

Listen to this article

हरिद्वार। अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल वाहनों को डी0आई0जी/ एस0एस0पी0 हरिद्वार महोदय द्वारा फ्लैग ऑफ कर आम जनता की सुरक्षा एंव सहायता हेतु किया गया रवाना।

 

बदलते वक्त की करवट और सिटी पेट्रोल का साथ

बस एक फोन कॉल और हरिद्वार पुलिस आपके पास

 

उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परस्थितियों व अपराध एंव कानून व्यवस्था की दृष्टी से एक संवेदनशील राज्य है तथा किसी भी अपराध के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित होती है, जिसको दृष्टीगत रखते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से एक नये प्रयोग के रुप में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल/ हाईवे पेट्रोल कार का उत्तराखण्ड में गठन किया गया है। जनपद हरिद्वार हेतु 13 सिटी पेट्रोल/ हाईवे पेट्रोल कार व 04 बुलेट मोटर साईकिल आवंटित हुई है जिनमें से 10 सिटी पेट्रोल कार व 04 बुलेट मोटर साईकिल जनपद को प्राप्त हो चुकी है।

जिनको आज दिनांक 04-02-2022 को ड़ॉ योगेन्द्र सिंह रावत डी0आई0जी/एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर से फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। इन वाहनों का प्रयोग मुख्य रुप से किसी अपराध/ दुर्घटना /यातायात/ कानून व्यवस्था प्रभावित होने तथा 112 से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराना होगा। इन वाहनों में अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित निम्न उपकरण लगाये गये है जिनका उपयोग जनहित में निरन्तर किया जायेगा।

1-स्मॉल आर्म्स ,02 – बॉडी वार्न केमरा ,03 – लाठी,04- बॉड़ी प्रोटेक्ट्रर ,05-टार्च/ ड्रेगन लाईट 06 – हेलमेट ,07-फोल्ड़र स्टेचर ,08-फस्ट एण्ड़ बॉक्स ,09-वायलस सैट ,10-एम0डी0टी0।

error: Content is protected !!