ब्रेकिंग : उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी, तस्वीर आई सामने

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी होने के बाद एक 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है तो वहीं मैदानों के साथ-साथ पहाड़ों में भी बर्फबारी हो रही है। जहां जनपद देहरादून क्षेत्र के चकराता मे भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से चकराता त्यूणी रोड हुई बंद हो गया।

रोड बंद होने से दर्जनभर गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा। बर्फबारी होने से पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले। तो वही औली में भी जमकर बर्फबारी हुई और पहाड़ियां बर्फ से ढकी नजर आई। जिसके कारण ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली पहाड़ी इलाकों बद्रीनाथ, औली हेमकुंड साहिब तथा ऊंचाई वाले गावों मैं सुबह से ही बर्फबारी हो रही है।

जिससे निचले इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए। हिमक्रीड़ा स्थल औली में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। जिससे औली मैं पर्यटक जमकर बर्फबारी के लुफ्त उठा रहे है। वहीं निचले इलाकों मैं ठंड बढ़ गई है। जिससे लोग अपने घरों मैं दुबक गए है। वहीं दुरस्थ गावो में भी बर्फबारी होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!