ब्रेकिंग : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, लगभग 60 सीटें फाइनल, शनिवार को जारी होगी पहली सूची, हरक पर क्या बोले हरीश

Listen to this article

सूत्रों के मुताबिक लगभग 60 सीटों के नामों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी होगी। और यह भी पता चला है कि पिछले 1 महीने से 45 नाम तय हो चुके थे। कांग्रेस की बैठक में लगभग 5 घंटे तक विचार-विमर्श हुआ जिसके कारण आज भी लिस्ट जारी नहीं हो पाईं।

वही दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद हरीश रावत ने न्यूज़ एजेंसी एनआई को जानकारी देते हुए बताया कि, बैठक अच्छी चली है। लगभग सभी उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया गया है, 3-4 सीटों में थोड़ा अधिक समय लगेगा मुझे लगता है कि स्क्रीनिंग कमेटी का हिस्सा पूरा हो गया है।

वे सूची की मंजूरी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सूची किसी भी समय सौंप सकते हैं। खबर यह भी मिल रही है कि हरिद्वार की चार पांच सीटों पर पेज फंसा हुआ है। जिसमें हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, ज्वालापुर, रूड़की, खानपुर पर कशमकश की स्थिति है। उत्तराखंड भाजपा के निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत पर हरीश रावत ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें शामिल करने का फैसला किया और हम सभी पार्टी के फैसले के साथ खड़े हैं। पार्टी सामूहिक फैसला लेती है और मैं उसका हिस्सा हूं। हर किसी को इसका स्वागत करना चाहिए।

error: Content is protected !!