हरिद्वार 10 अप्रैल 2024। बुधवार सुबह हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित लालपुल से दुखद खबर सामने आ रही है जहां पिता की डाट से नाराज नाबालिक भाई बहन ने देर रात ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई की लाल पुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक शव पटरी के पास पड़ा है। कंट्रोल रूम द्वारा थाना ज्वालापुर को सूचित किया गया, जिस पर मौक़े पर व० उ० नि० राजेश बिष्ट, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार फ़ोर्स के मौक़े पर पहुँचे। मौक़े पर लाल पुल रेलवे पटरी के आस पास इंद्रा बस्ती, सोनिया बस्ती मोहल्ला कस्सावान आदि के काफ़ी लोग एकत्रित हो गए हैं। मौक़े पर 1 पुरुष व एक महिला का शव ट्रेन से कटकर क्षत विक्षिप्त अवस्था में पटरी के पास ट्रेन से कट कर पड़े थे। मौक़े पर उपस्थित लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। मौक़े पर RPF व GRP के कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
मौक़े पर उपस्थित लोगों में से साकिब पुत्र फ़ारुक तथा साजिद पुत्र फ़ारुक निवासी गण मोहल्ला बाबर कॉलोनी पाँव धोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मृतक पुरुष की शिनाख्त समीर उम्र 16 वर्ष पुत्र फ़ारुक तथा महिला की शिनाख्त अलीसवा उम्र 14 वर्ष पुत्री फ़ारुक के रूप में की गई।
साकिब और साजिद उपरोक्त द्वारा अवगत कराया गया कि मृतक समीर तथा अलीसवा उनके सगे भाई बहन है जो घर से रात्रि 10 बजे के आस पास नाराज़ होकर आ गए थे और दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है मौक़े से शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, शवों का पंचनामा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।