ब्रेकिंग : कांग्रेस आज जारी कर सकती है पहली सूची, पांच से सात टिकटों पर फंसा पेंच

Listen to this article

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने पहले वादा किया था कि दिसंबर माह तक हम अपनी पहली सूची जारी कर देंगे लेकिन पार्टी में चली गुटबाजी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि जनवरी के पहले सप्ताह में पार्टी पहली सूची जारी कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। और अब जब भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है तो कांग्रेस पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के 60 से अधिक टिकट फाइनल हो गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज इनकी घोषणा होगी जबकि कई दौर के मंथन के बाद भी कांग्रेस की पांच से सात सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

प्रदेश में भाजपा 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर शुरूआत में तेजी दिखाने के बाद पहली सूची जारी करने में कुछ पिछड़ गई है। कांग्रेस की ओर से दिसंबर तक पहली सूची जारी करने का दावा किया गया था। इसके बाद पार्टी की ओर से बताया गया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।

बताया जा रहा है कि अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर सहमति बन चुकी है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एक-एक कर इंटरव्यू लेने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल होना बताया गया है।

error: Content is protected !!