ऋषिकेश में डूबा आईआईटी इंजीनियर, तीन दिन बाद भी नहीं मिला शव, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

Listen to this article

ऋषिकेश 11 अप्रेल 2024। देश विदेश से ऋषिकेश पहुंचने वाले पर्यटकों के गंगा में डूबने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित घाट पर दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी, तो वहीं ऋषिकेश से अब एक और दुखद खबर सामने आ रही है। बीते मंगलवार को थाना मुनि कि रेति स्थित लक्ष्मण झूला पुल के पास ध्रुव घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा की तेज धाराओं में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की डीप डाइविंग टीम मौके के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे। जिसमें गंगा में नहाने के दौरान 26 वर्षीय रोहन जोशी पुत्र चंद्रकांत जोशी, कृष्ण नगर, आलम बाग, लखनऊ की डूबने से मौत हो गई। पेशे से रोहन IIT इंजीनियर था और वह नौकरी करता था। मंगलवार को SDRF और जल पुलिस द्वारा आस पास के सभी संभावित जगहों पर डाइविंग से सर्च किया गया, लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण युवक का देर शाम तक कुछ पता नही चला, बुधवार और वीरवार को भी SDRF और जल पुलिस ने इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में दोबारा राफ्ट की मदद से पशुलोक बैराज तक सर्च अभियान चलाया। लेकिन गंगा में डूबे युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक के परिजन भी शव मिलने की उम्मीद में नम आंखों के साथ घटनास्थल पर बैठे दिखाई दिए। आपको बता दें शुक्रवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!