देहरादून। देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरटीओ ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वही आरटीओ कार्यालय में आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं।
प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। देहरादून से सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। देहरादून के आरटीओ कार्यालय में भी शुक्रवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। और आरटीओ कार्यालय को फिलहाल तीन के लिए बंद कर दिया गया है।