उधमसिंहनगर। लगातार 88 दिनों से देहरादून में आंदोलनरत एनआईओएस डीएलएड शिक्षक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे निवास स्थान गूलरभोज, गदरपुर , उधम सिंह नगर पहुंचे। सभी शिक्षकों की एक ही मांग है कि हमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020- 21 की काउंसलिंग में सम्मिलित किया जाए और नियुक्ति पत्र प्रेषित किए जाएं।
अध्यक्ष कपिल देव और प्रदेश महासचिव पवन कुमार कैंतुरा का कहना है कि लगातार लगभग 3 महीनों से हम शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन सरकार बिल्कुल भी एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों के प्रति कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा है कि अब हम शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निवास स्थान गूलरभोज पहुंच चुके हैं। जब तक शिक्षा मंत्री जी हमारी मांग को स्वीकार नहीं कर लेते हम उनके घर के आगे से नहीं हटेंगे। हमारे केस को कोर्ट में विचाराधीन रखकर काउंसलिंग को असंवैधानिक तरीके से किया जा रहा है। सभी शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री 15 जनवरी 2021 का जिओ पुनः लागू करके भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करें।
कोर्ट में स्पष्ट बयान बाजीNCTE के डायरेक्टर जयेश पटेल के द्वारा 16 दिसंबर 2021 को कहा गया है कि एनआईओएस डीएलएड डाइट डीएलएड और अन्य डीएलएड के समकक्ष है। अब मामला सिर्फ शिक्षा मंत्री के हाथ है। धरना स्थल पर उपस्थित गजेंद्र सिंह, मदन सिंह, सूरज सिंह, सुरेंद्र शर्मा, श्याम सिंह, कुलदीप सिंह , जगदीश राणा, फूलचंद , राजेश, श्याम, रेखा बाराकोटी, आरती, दीपा, जमुना, नीरज चौधरी, ज्योति, आंचल, राखी आदि उपस्थित रहे।