नए साल पर दिल्ली और हरिद्वार से मसूरी जाने वालों के लिए यह रहेगा डायवर्जन प्लान, हरिद्वार पुलिस ने पार्टी करने वालों के लिए जारी किए यह दिशा निर्देश

Listen to this article

देहरादून। नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष 2022 के आगमन पर मसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए दिनांक 31/12/2021 से 01/01/2022 तक यातायात प्लान निम्नवत रहेगा ।

 

• *दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान* –

दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

*दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान*-

हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।

 

• *मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट* –

मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।

 

नोट – नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2022 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2021 से 01/01/2022 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा । आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।

 

• *मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा उक्त दोनों मार्ग वन वे रहेेगे ।*

*मसूरी में वाहनो हेतु पार्किंग प्लान*-

 

• जो वाहन किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे उन वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग ( नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड ) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा ।

• लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे ।

• यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्प्टी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी तब छोटे वाहनों को किंग ग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे, एवं बडे वाहनों को किंग ग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे ।

• यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब वाहनों को किंग ग्रेग से बडा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे । किंग ग्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा ।

• लाईब्रेरी से किंग ग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा ।

*मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल*

• पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किगं

• कम्पनी गार्डन रोड़ पर

• MDDA की लाईब्रेरी पार्किंग

• नगर पालिका जाने वाले सड़क पर

• पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड

• SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस

• MDDA पार्किंग लण्ढोर

• टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी

• किंग ग्रेग पार्किंग

 

नोट – देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन / सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है ।

 

अतः सभी पर्यटकों / सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपेक्षा / अपील है कि –

 

• कृपया जीपीएस रुट का प्रयोग न करें, Diverted रुट का प्रयोग करें ।

1 पहाडी क्षेत्र में कृपया अपने लेन में ही चलें ।

2 वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।

3 शराब पीकर वाहन न चलाएं ।

 

DIG/SSP हरिद्वार द्वारा आगामी नव वर्ष के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नववर्ष के आगमन पर नागरिकों द्वारा नववर्ष की पूर्वसंध्या एवं वर्ष 2021 के समापन के अवसर पर होटल रेस्टोरेंट एवं घरों पर नव वर्ष के स्वागत संबंधी विभिन्न कार्यक्रम व आतिशबाजी को मद्देनजर रखते हुए व वर्तमान में कोराना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत उक्त अवसर पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ ही अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराए जाने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं

 

1- वर्तमान कोविड-19 संकमण रोकने हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नियमों / निर्देशों के अनुसार यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें।

 

2- रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड/भीड़-भाड़ वाले बाजारों आदि महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर बम डिस्पोजल व डॉग स्वायड की टीम को साथ लेकर लगातार सघन चेकिंग/तलाशी की कार्यवाही की जाये।

 

3- समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार भ्रमणशील रहते हुये अपराध एवं आतंकवादी/साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुये समुचित पुलिस प्रबन्ध करें व छोटी से छोटी घटना पर तत्काल सघन चैकिंग/तलाशी की कार्यवाही की जाये।

 

4- अपने-अपने थाना क्षेत्र में बार्डर पर गहन चैंकिग की कार्यवाही दिनांक 30.12.2021 की सांय से ही प्रारम्भ कर सभी बैरियर्स पर समुचित पुलिस बल की तैनाती की जाये, थानाक्षेत्र में स्थित होटल/रेस्टोरेन्ट/धर्मशाला/ढाबों आदि में भी गहनता से चैंकिंग की जाये तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर विस्तृत पूछताछ करते हुये आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।

 

5- थाना क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण स्थानों/धार्मिक स्थलों जैसे हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर, बीएचईएल, आईआईटी रूडकी, पिरान कलियर, आदि स्थानों पर एस०ओ०पी० मानक के अनुसार सम्बन्धित संस्थानों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

 

6- दिनांक 31/12/21 को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं दिनांक 01.01.2022 को नववर्ष के दिन रात्रि को जिन-जिन स्थानों पर समारोह/आयोजन किया जाना प्रस्तावित है उन स्थानों को चिन्हित कर सम्बन्धित होटल/बैंकट हॉल आदि के प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाना सुनिश्चित करें साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाईड लाईन का पालन किये जाने हेतु भी निर्देशित करेगें।

 

7- नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु ऐसे आयोजन स्थल पर समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुये ऐसी घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाना सुनिश्चित करें।

 

8- नववर्ष के प्रथम दिवस पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ रहती है जिस कारण प्रमुख मन्दिरों जैसे मंशादेवी, चण्डीदेवी, दक्ष मन्दिर आदि पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

 

9- नशीले पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए ताकि किसी भी प्रकार से शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।

 

10- उक्त अवसर पर सडक दुर्घटनाओं एवं अन्य घटनाओं पर रोकथाम लगाये जाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये इस हेतु प्रभावी चैकिंग की जाये।

 

साथ ही सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि नववर्ष आगमन के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में लगातार गतिशील रहते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुये सुदृढ पुलिस प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!