ऑस्ट्रेलिया ने किया एशेज पर कब्जा, इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 14 रन से धोया

Listen to this article

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज भी जीत ली। डेब्यू गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में सात रन देकर छह विकेट झटके।


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। कंगारू टीम ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 267 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त मिली। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर छह विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन और कैमरन ग्रीन ने एक विकेट चटकाया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ही थोड़ा संघर्ष दिखा सके। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

तीसरे दिन इंग्लैंड को हार को बचाने की जिम्मेदारी जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधों पर थी। इंग्लैंड को तीसरे दिन पहला झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। स्टोक्स 11 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने विकेटों की झड़ी लगा दी। बोलैंड ने सिर्फ 11 गेंदों के अंदर जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा जिन्हें कैमरन ग्रीन ने बोल्ड किया।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिये थे। मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉले को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया। डेविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गए। पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा।

error: Content is protected !!