हरिद्वार। हरिद्वार में हुई धर्म संसद पर जो विवाद छिड़ा था आज उसमें भूपतवाला में हुई संतों की बैठक के बाद संतो ने इस्लाम और जिहादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। संतो न कहा है कि धर्म संसद में हमने किसी की हत्या नहीं की है जो हमारे ऊपर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और हमने सनातन धर्म को बचाने के लिए वहां मंच से बात की है जो कि सभी सनातन अनुयायियों को समझनी होगी। और वह सभी बातें न्याय उचित है और संतों ने कहा है कि हम आगे भी धर्म संसद पूरे देश में करते रहेंगे आगामी 22 और 23 जनवरी को अलीगढ़ में धर्म संसद आयोजित की जाएगी और उसके बाद कुरुक्षेत्र और हिमाचल में धर्म संसद का आयोजन होगा। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर राकेन्द्र कठैत तहरीर लेने शाम्भवी आश्रम पहुंचे। यहां पर संतो और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने पुलिस को तहरीर दी।
बता दें कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और अन्य सन्तों के खिलाफ नगर कोतवाली में पहले से ही एफआईआर दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस पर एक विशेष वर्ग द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को गिरफ्तार तो नहीं किया बल्कि उनके द्वारा दी गई तहरीर को रिसीव करने स्वयं पुलिस आश्रम पहुंची।