हरिद्वार। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान को लेकर गुर्जर समाज ने आन्दोलन करने की दी चेतावनी दी है। सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने हरिद्वार में प्रेसवार्ता की और चेतावनी दी जिसमें पृथ्वीराज कसाना ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी पृथ्वीराज चैहान में गुर्जर समाज की जगह राजपूत समाज का प्रयोग किया गया है। जो कि स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने बताया कि अगर इसको ठीक नहीं किया गया तो मूवी को पूरे देश में कहीं भी गुजर समाज रिलीज नहीं होने देगा और इसका पुरजोर विरोध करेगा।
उन्होंने कहा यह दो समाज की लड़ाई नहीं है बल्कि यह इतिहास से छेड़छाड़ करने की लड़ाई है। पृथ्वीराज चैहान गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते थे, लेकिन फिल्म निर्माता द्वारा गुर्जर नाम की जगह राजपूत शब्द का प्रयोग किया गया, जिससे गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर पृथ्वीराज कसाना, पवन गुर्जर, अंकित टिकोला , शुभम टिकोली , मनोज खारी (गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), वंश टिकोला, शिवकुमार, मोगेरा नागर, शिक्षित टिकोला आदि मौजूद रहे।