भाजपा का गिरा एक और विकेट, हरक सिंह रावत के साथ उमेश शर्मा काऊ ने भी दिया इस्तीफा, भाजपा को और भी लग सकते हैं झटके

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में गत दिन से भूचाल मचा हुआ है पहले कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह को दिल्ली तलब किया था तो भाजपा उन पर तंज कस रही थी कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही बिखर रही है। लेकिन देर रात आई बड़ी खबरों से भाजपा में संकट की स्थिति पैदा हो गई है जहां एक तरफ कैबिनेट बैठक को छोड़कर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत निकल पड़े और साथ ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई तो उसी के साथ एक और इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह भी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  सूत्रों के मुताबिक चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में कई विधायक शामिल हो सकते हैं। इसी के साथ यह चुनाव से पहले भाजपा को बहुत बड़ा झटका साबित होगा।

error: Content is protected !!