आरएसएस ने कहां राम मंदिर की बात मत करो, सरकारों का मंदिर अधिग्रहण करना निंदनीय, और क्या बोले प्रवीण तोगड़िया

Listen to this article

 

हरिद्वार। आज कनखल में पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जो हाल अफगानिस्तान में 70000 लड़ाकों ने तीन लाख सैनिकों का किया। वही हाल भारत में तबलीगी जमात आने वाले सालों में करेगी इसलिए सऊदी अरब की तरह भारत में तबलीगी जमात को बैन कर देना चाहिए।

भारत को देवबंदी और कट्टर इस्लामीको से खतरा है। उन्होंने बताया कि देश का जनसंख्या वृद्धि दर(फर्टिलिटी रेट) 2 है लेकिन हिंदुओं का 1.7 है जिसकी वजह से लोगों का लोगों का देरी से विवाह करना है। हिंदुओं की आने वाले 50 सालों में जनसंख्या 50 करोड़ होगी और मुस्लिमों की जिनका वृद्धि दर 2.4 है उनकी 55 से 60 करोड़ और क्रिस्चियन हो कि 15 करोड़ होगी।

जो कि सनातन धर्म का एक अंत के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा भारत अफगानिस्तान बन जाएगा और इसको देखते हुए मोदी सरकार को तुरंत जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अभी छत्तीसगढ़ में 5000 त्रिशूल युवकों को वितरित करके आ रहा हूं और मेरा लक्ष्य है भारत में एक करोड़ युवकों को अपने साथ जोड़कर इस विचारधारा में शामिल करना।

हमारे जो 5 मुख्य बिंदु है जिसमें पहला अखंड भारत, दूसरा विजयदशमी में शस्त्र पूजन, तीसरा व्यायाम करना, चौथा पुलिस और आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना और पांचवा त्रिशूल रखना। मंदिरों के अधिग्रहण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार यदि मस्जिद और गिरजा घरों का अधिग्रहण नहीं कर सकती तो मंदिरों के अधिग्रहण को भी बंद करें। क्यों तिरुपति, काशी, महाकालेश्वर, वैष्णो देवी पर सरकार ने कब्जा किया हुआ है।

राम मंदिर आंदोलन के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि R.S.S ने मुझे 2017 में भोपाल में कहा था कि आप राम मंदिर की बात करना बंद कर दो दिल्ली में कोर्ट हमारी बात नहीं सुनेगी और हमारे लिए दिक्कत खड़ी हो जाएंगी इसलिए मैंने उनका साथ छोड़ दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!