कल हरिद्वार देहरादून के बीच रहेगा मेगा ब्लॉक, हरिद्वार से संचालित होंगी यह ट्रेनें, यह‌ ट्रैन रहेगी रद्द, जरूरी काम या परीक्षा वाले पढ़े पूरी खबर

Listen to this article

हरिद्वार। कल यानी 22 दिसंबर 2021 को रेलवे का ब्लॉक रहेगा। जिसमें रायवाला के पास अंडर पास में लगाया गया सपोर्ट के लिए स्टील गर्डर को हटाने का कार्य होगा। जिसके चलते यह ब्लॉक सुबह 7:30 बजे से दिन के 3:15 तक रहेगा।

 

ब्लॉक के चलते

नई दिल्ली-देहरादून(12017)

देहरादून-नई दिल्ली(12018)

काठगोदाम-देहरादून(12092)

देहरादून-काठगोदाम (12091) शाम को हरिद्वार से 5:40 की जगह 6:40 पर रवाना होगी

अमृतसर-देहरादून(14632)

देहरादून-अमृतसर(14631) को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा।

देहरादून नई दिल्ली शताब्दी के यात्रियों को सहूलियत के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी कल देहरादून से 5:00 बजे चलेगी जो हरिद्वार 6:12 मिनट पर पहुंचेगी और देहरादून से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी कल रद्द रहेगी। आपको बता दें कि रायवाला के पास हाईवे पर अंडर पास का कार्य प्रगति पर है जिसमें यह चौथा ब्लॉक लिया गया है। जो कि अंतिम ब्लॉक है।

अंडरपास का कार्य लगभग लगभग पूरा होने की कगार पर है और रेलवे द्वारा यह चौथा ब्लॉक स्टील गार्डर को हटाकर ट्रैक के नीचे कुशन बेड तैयार करने के लिए है जिस पर रेल फर्राटा स्पीड से दौड़ेगी। अंडर पास में तीन बॉक्स गर्डर 10-10 मीटर के लगाए गए हैं जो कि इतना बड़ा कार्य भारत में पहली बार हुआ है। कल इस कार्य में रेलवे के अधिकारियों से लेकर एनएचएआई और कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!