हरिद्वार के भूपतवाला में सनसनीखेज घटना, तीन बच्चियां अचानक गायब

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 05.12.21 को

1. कुमारी शीतल कश्यप पुत्री महेश कश्यप उम्र 15 वर्ष

2 . पलक पुत्री मुन्नालाल उम्र 15 वर्ष

3. मोनी पुत्री बाबूराम उम्र 12 वर्ष

निवासी हाल किरायेदार सुमित गुप्ता निकट यू.पी. हैण्डीक्राफ्ट भूपतावाला हरिद्वार आज सुबह 9 बजे अपने घर से साधुबेलापुरम राजीव पाण्डेय के घर बिजली का सामान देने गयी थी। जो अभी तक वापस घर नहीं लौटीं है। जिनके सम्बन्ध में परिजनों द्वारा अपने स्तर पर इधर उधर काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नही चल पाया। परिजनों द्वारा चौकी पर सूचना दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एवं उच्चाधिकारी गण के निर्देशन में चौकी प्रभारी सप्तऋषि के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सप्तऋषि व चेतक कर्म० गणो की टीम गठित कर उपरोक्त बालिकाओ की तलाश करायी जा रही है।

हुलिया 1. कुमारी शीतल- आँख , नाक , कान औसत , रंग सांवला कद करीब 4 फीट , इकरा पतला शरीर उम्र 15 वर्ष , पीली कुर्ती लाल सलवार पहने है ।

2. कुमारी पलक – आँख , नाक , कान औसत , रंग – सांवला कद करीब 4 फीट , इकहरा पतला शरीर उम्र 15 वर्ष , लाल कुर्ती हरा पजामा पहने है ।

3. कुमारी मोनी- आँख , नाक , कान औसत , रंग सांवला कद करीब 3 फीट 7 इंच , इकहरा पतला शरीर उम्र 12 वर्ष , पीला कुर्ता सफेद नीला पजामा पहने है ।

error: Content is protected !!