भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीपुर विधायक पर लगाया वादाखिलाफी और अनदेखी का आरोप, चुनाव में करेंगे सामूहिक बहिष्कार, देखें वीडियो

Listen to this article

हरिद्वार। आज हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर अचानक से भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और अपने ही विधायक के खिलाफ वादाखिलाफी और अनदेखी का आरोप लगाने लगे उनका कथन है कि :-

1. आदेश चौहान विधायक रानीपुर के कार्यकाल में 10 साल का विकास सड़के नहीं, नाली नहीं, बिजली के खम्बे नहीं, सीवर लाईन नहीं, पीने के पानी की सुचारु व्यवस्था नहीं।

2. आदेश चौहान विधायक रानीपुर से जगजीतपुर की कोई सी भी कालोनीवासी अपनी – अपनी समस्या लेकर सामुहिक रूप से जाते हैं तो माननीय विधायक द्वारा यह कहा जाता है कि ऐसी जगह प्लाट या मकान लिया ही क्यों था, जहाँ पर पानी, बिजली की व्यवस्था ही नहीं थी। उनका कहना है कि प्लाट या मकान सस्ता मिल रहा होगा, इस कारण ले लिया होगा । प्रोपर्टी डीलर से ही विकास करा लो सड़क, बिजली, पानी का। मुझे ऐसे किसी कालोनीवासी के किसी भी वोट की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान चुनाव में मुझे उक्त कालोनीवासियों के वोटों की कोई आवश्यकता नहीं है।

3. आदेश चौहान विधायक रानीपुर के कार्यकाल को 10 साल होने जा रहे हैं। जगजीतपुर क्षेत्र की नई बसी आबादी को जल्द – जल्द से सीवर की सुविधा व स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा प्रदान करा दूँग। तीसरे कार्यकाल का चुनाव भी नजदीक आ गया है। सीवर लाईन व स्वच्छ पीने के पानी के कार्य का कोई अता – पता नहीं है। सीवर लाईन व स्वच्छ पीने के पानी का मुद्दा वर्तमान चुनाव में उक्त क्षेत्र में बहुत बड़ा मुद्दा बनने वाला है।

4. आदेश चौहान विधायक रानीपुर क्षेत्र के विकास को गति देने में हुआ फेल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया सामुहिक विरोध एवं बहिष्कार।

5. भारतीय जनता पार्टी जगजीतपुर की जनता का मन इस बार अपना वर्तमान विधायक बदलने का मन है। भारतीय जनता पार्टी जगजीतपुर के हजारों कार्यकर्ताओं का कहना है कि 26 बीएचईएल रानीपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है तो इसके अनुरूप ही इस बार वर्तमान विधायक आदेश चौहान की जगह किसी अन्य पार्टी कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाने की कृपा करें।

6. आदेश चौहान विधायक रानीपुर क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी जब अपना विरोध प्रकट करें तो अपने पारिवारिक इतिहाक जो भारतीय जनता पार्टी के लिये आपके परिवार ने किया होगा। कृपया उसका भी उल्लेख करें।

धरने में शामिल कालोनी वासी :- जतिन पाल, नवनीत मोगा, चन्दन दुबे, शैलेन्द्र मिश्रा, पंकज कश्यप, योगेंद्र कश्मै, सतेन्द्र सिंह, मीह अरुखा, वासुराज अरोही, हरीम पुरोहित, मनोज कुमार सरोही, इंद्रजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, हरिशंकर तिवारी, सुधाकर त्रिपाठी, अखिलेश यादव, सुरेभ यादव, मीर सिंह, ललित मोहन, मनोज कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, सूर्यकांत, अरुण दुबे, मनीष तोमर , रवीभ त्यागी, डीएस नेगी, राहुल कुमार राजपूत, कपिल देव, जोगिन्द्र धीमान, नरेन्द्र सिंह नेगी, अशोक सिंह, अशोक शर्मा, अतुल शर्मा, हेमा, अनुराधा, लक्ष्मी, सुनीता, प्रीती, वीना, सहज, शुभम, विक्की वालिया, बबलू, देव प्रकाश, रोहित, बिन्दु, जीतन पाल, महेंद्र सिंह नेगी, किरण जोशी, अनिल नय्यर, मंजू, ऊषा, वीना पाठक, अंकिता मिश्रा, प्रियंका पाल, चंद्रलेखा पाठक, सुधा वर्मा, अनिल वर्मा, अंकित, अनिल सक्सेना, प्रदीप मित्तल, हिमाशु उपस्थित थे।

 

 

error: Content is protected !!