एक नाबालिक को भगा ले गया शादीशुदा युवक, दूसरी नाबालिक को भगाकर हरिद्वार लाया युवक, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 23 अप्रैल 2024। दिनाँक 12/04/2024 को व्यक्ति द्वारा निवासी शंकरपुर, सहसपुर लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को आसिफ पुत्र इलियास हाल निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुर्जर बस्ती रामपुर कलां सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून, जो पहले से शादी शुदा है, बहला – फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है। जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 127/2024 धारा – 363 भादवि0 का मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा अभियुक्त आसिफ की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनाँक 21/04/2024 को मुखबिर की सूचना पर सभावाला चौक से अभियुक्त आसिफ पुत्र इलियास को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिक अपृह्ता को सकुशल बरामद किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-

आसिफ पुत्र इलियास हाल निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुर्जर बस्ती रामपुर कलां सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 18 वर्ष

पुलिस टीम :-

1- म0उ0नि0 रश्मि रावत
2- अ0उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट
3- कानि0 सुशील कुमार

24 घंटे के अन्दर एक और गिरफ्तार, दिखाया हवालात का रास्ता

दिनाँक 20-04-2024 को युवक द्वारा कोतवाली देहरादून पर उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बहन के बिना बताये घर कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर कोतवाली देहरादून पर तत्काल मु0अ0सं0: 203/2024 धारा: 363 का मुकदमा दर्ज किया गया।

नाबालिग की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा युवती के परिजनों तथा उसके दोस्तों से जानकारी करने पर नाबालिक युवती को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले जाना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तथा अपहर्ता तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता लेते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनाँक: 22-04-2024 को 24 घंटे के अन्दर थाना कलियर पुलिस जनपद हरिद्वार की सहायता से रूहानी मस्जिद कलियर के सामने से अभियुक्त अरशद पुत्र अशरफ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। युवती से पूछताछ के आधार पर अभियोग में धारा: 366, 376 भादवि0 व 5(स्)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को आज दिनाँक: 22-04-2024 को समय से न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त :-

अरशद पुत्र अशरफ निवासी ग्राम बेलडा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार, उम्र – 23 वर्ष

पुलिस टीम :-

1-उ0नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी धारा)
2-म0उ0नि0 नीमा
3-का0 सन्तोष पंवार
4-हे0का0 किरन (एसओजी देहरादून)
5- हे0का0 सोनू कुमार (थाना कलियर हरिद्वार)

error: Content is protected !!