सहारनपुर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद हरिद्वार के बुग्गावाला आ रही एक परिवार की कार सहारनपुर के छुटमलपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कलसिया मार्ग पर महेश्वरी गांव में वलीमे की दावत खाकर लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इसमें आठ साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि 16 साल की किशोरी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मरने वाले और घायल आपस में रिश्तेदार हैं।
इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाने के गांव अमानतगढ़ निवासी बिलाल पुत्र अफजाल की बहन आईशा की शादी रविवार को कोतवाली देहात के गांव महेश्वरी में हुई थी। सोमवार को वलीमे की दावत में बिलाल अपने रिश्तेदारों के साथ गए हुए थे।
वहां से शाम करीब साढ़े चार बज लौटते वक्त उनकी कार बेकाबू होकर फतेहपुर कलसिया मार्ग पर गांव मांडवाला के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बिलाल के बहनोई नईम (25) पुत्र जमशेद निवासी गढ़मीरपुर हरिद्वार, नईम का बेटा आशु ( 8 ), चचेरा भाई अरहान (18) पुत्र जीशान निवासी अमानतगढ़ और दूसरा बहनोई आरिफ (35) पुत्र जहूर हसन निवासी गांव ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिलाल और उनकी भांजी आलिया (16) पुत्री आरिफ निवासी अमानतगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने फतेहपुर सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।