ऋषिकेश में नहाने के दौरान हादसा, गंगा के तेज बहाव में बह गए दो लोग, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

Listen to this article

गर्मियों के सीजन में ऋषिकेश पहुंच रहे पर्यटकों के लगातार डूबने का सिलसिला जारी है। रविवार को पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला स्थित मस्तराम घाट पर दिल्ली से आए आठ सदस्य दल जब गंगा में नहा रहे थे तो अचानक दो लोग गंगा के तेज बहाव में बह गए।‌ अन्य 4 को मौके पर राफ्टिंग गाइड द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला, एसडीआरएफ टीम, जल पुलिस डूबे व्यक्तियों की तलाश कर रही है। वहीं घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया गया है।

डूबे हुए व्यक्तियों का नाम पता

1. नेहा पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष.
2.साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश.

घायल लड़की

साक्षी कुमारी पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 29 वर्ष। जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है

साथ में आए अन्य व्यक्ति.

1.चाहत पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 27 वर्ष.
2 अंकुर आनंद पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर. उम्र 29 वर्ष.
3 श्रेया पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 17 वर्ष.
4.नमन पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 19 वर्ष. 5.अनुप्रिया पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
जो सभी सुरक्षित हैं डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश हेतु

एसडीआरएफ तथा जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, सूचना के मुताबिक साहिल स्टूडेंट है। नेहा एस बी आई बैंक में कार्यरत है।

error: Content is protected !!