ब्रेकिंग : जनपद स्तरीय कुश्ती कलस्टर में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Listen to this article

 

हरिद्वार। दिनांक 13-11-2021 से 15-11-2021 तक जनपद उधमसिंह नगर में आयोजित 20वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अन्तर जनपदीय कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 02 स्वर्ण सहित झटके 07 पदक जीते।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में सभी विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हे विजयी होने की बधाई दी गयी।

खिलाडियों द्वारा जीते गए पदकों का विवरण :-

क्र.सं. खिलाड़ी का नाम कुश्ती भारत्तोलन बॉक्सिंग कुल पदक
01 म.का. प्रभा स्वर्ण पदक कांस्य पदक – 02
02 म.का. कविता स्वर्ण पदक कांस्य पदक – 02
03 म.का. रचना रजत पदक कांस्य पदक – 02
04 हे.कां. मनोज सिंह – रजत पदक 01

error: Content is protected !!