पहली बार एक मंच पर नजर आए हरिद्वार से कांग्रेस के कई दावेदार, देखें तस्वीरें

Listen to this article

 

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के अंतर्गत आर्य नगर स्थित स्वागत पैलेस में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार विधानसभा एवं रानीपुर विधानसभा की ऑब्जर्वर पूर्व में जयपुर की पूर्व मेयर एवं लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रसार करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर हरिद्वार में भी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए आज कांग्रेस की ऑब्जर्वर ज्योति खंडेलवाल पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जमीन पर रहकर चुनाव लड़ेगी और भाजपा के कुशासन से जनता को मुक्ति दिलवाएगी। हरिद्वार में कांग्रेस के कई प्रत्याशियों पर उन्होंने कहा कि अगर किसी भी सीट पर इतने प्रत्याशी आ रहे हैं तो इसका मतलब यह पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। लेकिन टिकट किसी एक को मिलेगा जिसका पार्टी हाईकमान फैसला लेगा। और टिकट किसी को भी मिलता है तो पूरी पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य नेता उसका पूरा समर्थन करेंगे और मिलकर उसको चुनाव जिताएंगे।

सभा को संबोधित करते हुए एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी ने कहां की हरिद्वार में सबसे पहला व्यक्ति मैं हूं जिसने सरकार से अनुरोध किया था कि मेरे आश्रम को अस्थाई महाविद्यालय बना दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसका परिणाम स्वरूप कल एक आश्रम के बाबा जी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह मदन कौशिक पर आरोप लगा रहे हैं और उनकी नियत में खोट बता रहे हैं।

आगे वह बोले कि पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे सतपाल ब्रह्मचारी और हमारे समर्थक पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। इसके उपरांत अधिकतर कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को सभी के लिए चुनाव में तन मन के साथ काम करने का संदेश देते हुए नजर आए।

इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस नेता संजय पालीवाल, आलोक शर्मा, अनिल भास्कर, पुरुषोत्तम शर्मा, वरूण बालियान, विमला पांडे, शशी झा, मुरली मनोहर आदि नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!