ब्रेकिंग : स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो क्यों हुए दुखी, क्या वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे रोनाल्डो

Listen to this article

लिस्बन। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पूर्व यूरो विजेता के लिए रविवार की रात कुछ खास नहीं रही। और उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक अहम मुकाबले में सर्बिया से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के महानतम फुटबॉलर में से एक क्रिस्टीयनो रोनाल्डो के लिए कल का दिन बहुत ही निराशाजनक और दुखदाई रहा। क्योंकि हर एक फुटबॉलर का सपना होता है कि का वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करना और अपनी टीम को वहां तक पहुंचाना इसी उम्मीद के साथ कल पुर्तगाल कल वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक महत्त्वपूर्ण मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ उतरी, जिसमें रेनैटो सांचेज ने शुरुआत में एक अहम गोल दागकर पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिला दी।

जिसके बाद से पुर्तगाल ने अपना पजेशन खोना होना शुरू कर दिया और कुछ खास खेल नहीं दिखा पा रही पुर्तगाल को दुसान टेडियैक ने एक गोल मारकर सरबिया को मैच में 1-1 पर लाकर खड़ा कर दिया।

मैच के दूसरे हाफ में भी पुर्तगाल अपना डिफेंस सही से नहीं संभाल सकी और पुर्तगाल के खिलाड़ी अटैक करने के बजाय रक्षक में ज्यादा ध्यान देते रहे। जिसके कारण मैच के 90 मिनट में एलेक्जेंडर मित्रोविच के शानदार हैडर के कारण पुर्तगाल को मैच में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। और उनकी वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। मैच खत्म होने के बाद रोनाल्डो काफी दुख और निराश हालत में नजर आए और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो अपने कोच सेंटोस से भी नाराज थे कि उन्होंने अटैक की जगह डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया और खिलाड़ियों का सब्सीटयूश्न भी ढंग से नहीं किया।

गौरतलब है कि यह रोनाल्डो का आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है लेकिन पुर्तगाल की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। क्यों कि उनको मार्च में प्ले ऑफ खेलकर और सभी मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना होगा अगर वह एक भी मुकाबला हारते हैं तो वर्ल्ड कप में उनका पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा। 36 वर्षीय रोनाल्डो अभी भी अपने कंधों पर पुर्तगाल को लेकर यहां तक पहुंचे हैं और उनके साथी खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन मैच में नहीं दे पाए जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी‌। अगले साल‌ कतर में वर्ल्ड फीफा विश्व कप का आयोजन होगा जिसमें दुनिया के 32 देश प्रतिभाग करेंगे। पुर्तगाल 1998 से हर विश्वकप में प्रतिभाग करती आई है। और अगर इस बार वह क्वालीफाई नहीं कर पाई तो 23 साल बाद वह विश्व कप नहीं खेल पाएगी। से पुर्तगाल और रोनाल्डो के प्रशंसकों को काफी निराशाजनक दौर का सामना करना पड़ेगा।

 

एक और विषय चर्चा का बना हुआ है जिसमें पहले क्वालीफायर में सर्बिया के होम ग्राउंड पर खेलते हुए रैफरी ने रोनाल्डो का गोल डिस एलाऊ कर दिया था। और उसके बाद रोनाल्डो काफी नाराज हुए थे और वह अपना कैप्टन का आर्म बैंड ग्राउंड में फेंक कर स्टेडियम छोड़ कर बाहर चले गए थे।

अगर वह गोल करार दिया जाता तो पुर्तगाल पहले ही विश्व कप में डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाता और उनको और उनके प्रशंसकों को ऐसे दौर से नहीं गुजरना पड़ता। इसी कारण वार पर भी अब दुनिया भर में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब विवादास्पद गोल में वॉर का डिसीजन के बाद बोल दिया जाता है तो फिर उस समय वार का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ था?

error: Content is protected !!