हरिद्वार 23 नवंबर 2025। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार नारसन प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रुपरेखा तैयार की गई है। इसके तहत प्रवेश द्वार के दोनों ओर एक किमी के दायरे में आकर्षक फूलों की पौध लगाई जाएगी। साथ ही पौधारोपण भी किया जाएगा ताकि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका एवं सचिव मनीष सिंह के निर्देशानुसार एचआरडीए की टीम ने हरिद्वार नारसन के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम के साथ किए गए संयुक्त निरीक्षण शनिवार को किया गया।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका ने बताया कि नियोजित विकास के साथ—साथ हरिद्वार के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माननीय सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार नारसन स्थित उत्तराखण्ड प्रवेश द्वार का भी सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके लिए प्रवेश द्वार के दोनों ओर करीब एक किमी तक के एरिया में आकर्षक फूलों की पौध लगाई जाएगी। इसके अलावा अन्य आकर्षक डिस्पले भी लगाया जाएगा। ताकि उत्तर प्रदेश की ओर से सड़क मार्ग के जरिए आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो सके। इसके अलावा अन्य प्रवेश द्वारों पर भी इसी तरह सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की टीमों को निर्देशित किया गया है।
