कैबिनेट मंत्री पर कांग्रेस ने लगाए अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप

Listen to this article

हरिद्वार। आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में जो खनन हो रहा है उसमें कैबिनेट मंत्री का पूरा पूरा हाथ है और उनके कहने पर यह खनन करवाया जा रहा है। और पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री दिन भर उनके साथ घूमते हैं इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और यह खनन निगम के द्वारा बनाए कानूनों के आधार किया जाना चाहिए ना कि अपनी मनमर्जी से कहीं भी गड्ढे खोदे जा रहे हैं।

उन्होंने 2011 में रवासन नदी में 3 बच्चों की डूबने से मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस वक्त भी जेसीबी और पोकलेन दिनदहाड़े सबकी नजरों के सामने खनन करने में लगी हुई है एवं खटीमा उधम सिंह नगर से डंपर आकर गंगा से रेत सप्लाई कर रहे हैं एवं शासन प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब खेल देख रहे हैं। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार ने अब तक कितने पट्टों को लाइसेंस दिया है एवं एक दिन मे कितना रेत गंगा से निकाला जा रहा है इसकी जानकारी जनता को सरकार मुहैया कराए। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गंगा का जलस्तर कम करवा दिया गया है और दूसरी ओर मोड़ दिया गया है जिससे खनन के काम में कोई बाधा ना आ सके और उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग पर भी कैबिनेट मंत्री से सांठगांठ करके अवैध खनन से पैसे कमाने का आरोप लगाया।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरिद्वार का युवा वैसा ही बेरोजगार है और यहां के लोगों का जो सरकार शोषण कर रही है ये पूरी तरह गलत है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि सरकार हरिद्वार के लोगों को वैध तरीके से खनन करने का मौका दें जिससे यहां का राजस्व में बढ़ोतरी एवं लोगों की आमदनी होगी जो कोविड-19 के बाद बिल्कुल ठप हो गई है। आखरी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन की वीडियो हमारे पास हैं और यह वीडियो हम उत्तराखंड की जनता को दिखाएंगे और आगामी दिनों में कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन सड़क पर उतरकर करेगी।

error: Content is protected !!