एएनडी पब्लिक स्कूल में लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

Listen to this article

ऋषिकेश, 7 नवम्बर 2025। हरिपुर कलां स्थित ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल में आयोजित सहोदया कॉम्प्लेक्स अंतर-विद्यालयीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में ऋषिकेश के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी इस प्रतियोगिता ने दर्शकों को भारतीय लोक संस्कृति की समृद्ध विरासत से रूबरू कराया।

प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम दीपमाला, पगरनी पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकैडमी ने द्वितीय स्थान और डी.एस.बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज, निदेशक महंत राजेन्द्र दास तथा प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी ने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया।