अवैध खनन पर कारवाई, स्टोन बेसार सीज, ई-खन्ना चोटेल अस्थाई रूप से निलम्बित

Listen to this article

हरिद्वार 23 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से प्राप्त निर्देशों के क्रम में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

आज अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को लामग्रांट तहसील भगवानपुर में सीज की कार्यवाही की गई। जबकि गत दिवस देर सांय तहसील लक्सर के ग्राम नेन्द‌पुर सुहारी में अवैध खनन की प्राप्त भौतिक शिकायत के जड़ा में जिलाधिकारी, हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एव खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के द्वारा तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर के औचक निरीक्षण के उपरान्त स्टोन बेसार को मौके पर सीज करते हुए, ई-खन्ना चोटेल को अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया गया है। कार्यवाही में विभागीय सर्वेक्षक विवेक कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!