18 अगस्त 2025। आजादी के 79 वें स्तत्रंता दिवस के अवसर पर स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी एवं स्वामी दर्शनानन्द गुरूकुल महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने सभी छात्र-छात्रओं को देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों की शहादत के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों में देश के लिए समपर्ण की भावना जाग्रत करने की प्रेरणा दी। इस दौरान मंच का संचालन दिव्या राजपूत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जिनमें टीया, शिवंशु, दिव्या सक्सेना, सृष्टि पाल, दिव्याशी, पायल, ज्योति आदि ने प्रस्तुतियां दी। संस्थान की डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी ने देश भक्ति पर गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अशोक गोतम, अनुराग गुप्ता, विकास अग्रवाल, उमेंश कुमार, देवेन्द्र सिंह रावत, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, वर्षा रानी, वैशाली, दिलखुश, सुधाशु जगता, कशिश, त्रिशु तथा धरणीधर वाग्ले, पंकज चौधरी आदि उपस्थित हुए ।
एचईसी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने किया, तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं स्टॉफगण ने राष्ट्र्गान में भाग लिया। चेयरमैन संदीप चौधरी ने इस अवसर पर सामाजिक पहलुओं व शहीदों के बलिदानों पर अपने विचार रखे साथ ही उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम हेतु पर्यावरण संतुलन पर प्रकाश डाला। 
संस्थान की प्राचार्या डा0 तृप्ति अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत आज शिक्षा के क्षेत्र में में नये आयाम स्थापित कर रहा है यह उभरते भारत की तस्वीर है।
कार्यक्रम का संचालन सुनीति त्यागी एवं साक्षी अग्रवाल ने किया। शिक्षिका दीपिका ने तिरंगा और पंचतत्व पर कविता पाठ किया। शिक्षिका अवन्तिका ने भारतीय आर्मी, आपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति की प्रमुख भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर निकोलस एस, उमराव सिंह, ललित जोशी, तारा सिंह, दीपशिखा बोहरा, रश्मि सक्सेना, राहुल, सपना सकलानी, दीपाली अग्रवाल, निधी जोशी, मिनाक्षी सिंघल, राजा मनीष, अशोक, आदि शिक्षक एवं स्टॉफगण उपस्थित रहे।
