गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने से पापों से मिलती है मुक्ति – महामंडलेश्वर उर्मिलानंद गिरी

Listen to this article

हरिद्वार 5 जून 2025। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरे के अवसर पर उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री गुरु मोती महंत सेवा आश्रम में चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महामंडलेश्वर श्री उर्मिला नंद गिरी महाराज के सानिध्य में बुधवार को शोभायात्रा की शुरुआत आश्रम से ढोल नगाड़ों के साथ हुई और नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा का समापन भी आश्रम पर हुआ। जिसमें देश के कई राज्यों से आए हुए सैकड़ों की संख्या में किन्नर और भक्त शामिल हुए।

इस अवसर पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर उर्मिला नंद गिरि महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा दशहरा सनातनियों के प्रमुख त्योहार में से एक है, जो गंगा नदी की पवित्रता और महत्व को मनाने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। गंगा दशहरे के महत्व का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की जटाओं से गंगा नदी की उत्पत्ति हुई थी, गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से पापों की मुक्ति होती है। गंगा दशहरा का आध्यात्मिक महत्व है, और यह आत्म-शुद्धि और आत्म-ज्ञान के लिए एक अवसर प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में किन्नर समाज का आश्रम होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश विदेश से जो किन्नर हरिद्वार आते हैं। ऐसे लोग अब आश्रम में ठहर कर यहां की धार्मिक आस्था का अनुभव कर रहे है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आश्रम में बुधवार शाम को एक भजन संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें हरियाणा के प्रसिद्ध सांगी बाबू दान सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक सुनील तंवर ने कहा कि हरिद्वार में किन्नर अखाड़े का आश्रम होना अपने आप में एक अद्भुत क्षण है, क्योंकि धर्म नगरी में करोड़ों श्रद्धालु देश विदेश से आते हैं और गंगा में स्नान करके अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। जो भी किन्नर समाज के व्यक्ति यहां आकर रुकेंगे उनके लिए यह बड़े सौभाग्य की बात होगी। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की, गंगा एक पवित्र नदी है, जिसे सनातन धर्मी मां के रूप में मानते और पूजते हैं। अथवा उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए गंगा की स्वच्छता बनाए रखने तथा गंगा में प्लास्टिक और कूड़ा ना फेंकने की अपील की, साथ ही वर्तमान समय में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि गंगा दशहरे के अवसर पर आश्रम में भंडारे का आयोजन होगा जिसमें साधु संत शामिल होंगे।

इस अवसर पर सुनील तंवर, महंत लिल्ली, पूजा किन्नर, समेत सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!