ब्रेकिंग : देहरादून में देवभूमि साइबर हैकाथॉन के मुख्य चरण का हुआ शुभारंभ

Listen to this article

देहरादून। दिंनाक 10.11.2021 को श्री संथिल अवोदई कृष्ण राज एस(IPS), पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय की मौजूदगी मे यूपीएस कालेज के सभागार मे Devbhoomi Cyber Hackathon के मुख्य चरण का शुंभारम्भ हुआ।

वर्तमान में साइबर अपराधो में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसमे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध देशो के कोने कोने से सामने आ रहे है । साइबर अपराध बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की तकनीको की उन्नति भी है। इस कारण यह भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि पुलिस भी अपने संसाधनो में अधिक से अधिक तकनीकी सुधार करने का प्रयत्न कर रही है । जिसका उद्देश्य 21वीं सदी में साइबर अपराध की चुनौती पर एकजुट होकर इससे मुकाबला करने के लिये अपना कौशल विकास (Skill Development) को और बेहतर बनाना है।

Devbhoomi Cyber Hackathon के माध्यम से देश के युवा छात्रो से विभिन्न प्रकार की तकनीकी software बनाना जो पुलिस को जांच एवं विवेचनाओं मे सहायता प्रदान कर सकती है। उनके द्वारा दिये गये Software के माध्यम से विभिन्न अभियोगो को अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु एक अहम प्रयास होगा। Devbhoomi Cyber Hackathon में देश के लगभग सभी राज्यो के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं IT professional की 332 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया था। भारत के प्रथम गृह मंत्री स्व0 श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को यह दिन राष्ट्रवाद और भारतीय नागरिकों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर

Devbhoomi Cyber Hackathon के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया था। प्रथम चरण के परिणाम घोषित होने पर कुल 15 टीमे अगले चरण मे पहुंची है। जो निम्नवत है  :-

S.No Team Head/Team Name Email ID

1 AFKZenCoders 21f1002369@student.onlinedegree.iitm.ac.in

2 Hackalites kartikgarg475@gmail.com

3 Shivankar shivankarsingh1997@gmail.com

4 Saumay Srivastava reignsreigns68@gmail.com

5 Voldebug meetbisht2603@gmail.com

6 B-Secure yashkolambe123@gmail.com

7 Runtime Terror udaychugh8@gmail.com

8 Vedanta Pandey vedantapandey4@gmail.com

9 Vivekanand vivekanandyt@gmail.com

10 Sanyam Jain Sanyam.sj9797@gmail.com

11 Aditya Hackers aditya1agarwal1@gmail.com

12 Akshit Tyagi tyagiakshit0726@gmail.com

13 Vaishnavi vaishnavi4365@gmail.com

14 Divyansh Rawat DivyanshRawat4@gmail.com

15 Suraj Sajwan kakasuraj22@gmail.com

Devbhoomi Cyber Hackathon मे उपरोक्त सफल 15 टीमो को प्रतिभाग करने हेतु बुलाया गया है । जो 36 घंटे तक IBM बैंगलोर की एक्सपर्ट टीम के साथ पुलिस की समस्याओ के लिए टूल्स की प्रेग्रामिंग करेंगी । सफल टीमो द्वारा टूल्स की प्रेग्रामिंग से साइबर अपराधो की रोकथाम मे पुलिस को जांच एवं विवेचनाओं मे काफी लाभ प्राप्त होगा। उनके द्वारा दिये गये Software के माध्यम से विभिन्न अभियोगो को अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु एक अहम प्रयास होगा।

निर्णायक समीति श्री अमित सिन्हा, IPS, पुलिस महानिरीक्षक उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति श्रीमती रिधिम अग्रवाल IPS, पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, श्री उमेश जोशी, पुलिस अधीक्षक संचार तथा श्रीमती अनुशा बड़ोला, पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा परिणाम घोषित किये किये जाने पर प्रथम विजेता को-50,000 ,द्वितीय विजेता को-30,000/- व तृतीय विजेता को 20,000/- कि राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

error: Content is protected !!