श्री सिद्ध बलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम
हरिद्वार 13 अप्रैल 2025। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
जगजीतपुर जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ की गई। इसके उपरांत हनुमान का विशेष श्रृंगार और छप्पन भोग लगाया गया। बाद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कलयुग में हनुमान की उपासना सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है और हनुमान जन्मोत्सव सर्वश्रेष्ठ दिन है। हनुमान जी के पास अतुलित बल के साथ भगवान राम की शक्ति भी है। भक्ति और शक्ति के प्रभाव से उन्हें कोई भी संकट नहीं घेर सकता है। शनि का प्रकोप भी नहीं। इसीलिए कलयुग में हनुमान की उपासना मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है। हनुमान जी को जीवित देवता की संज्ञा दी गई है जो सदैव संकट में भक्तों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। कार्यक्रम में पुजारी फूल गिरी, महंत केदार गिरी महाराज, अर्जुन सिंह भंडारी, सतपाल पुंडीर, अरूण पाल, जगमोहन नियाल, रमेश रावत, आशीष पंत, मोहित शास्त्री, आचार्य सोहन चन्द्र डंडरियाल, जितेंद्र चैधरी, विकास मास्टर, संजीव गुर्जर, शशि भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, संजय चैधरी, सहित समस्त महिला मंडल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
हरिद्वार 13 अप्रैल 2025। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि हनुमान की आराधना संकट-कष्ट और पीड़ा से मुक्ति का साधन है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवन पुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने से साधकों को रोग, दोष, भय के साथ-साथ हर तरह के संकट से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को मारुति, केसरी नंदन, पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, मरुत् सुता, अंजनी सुत, संकट मोचन, आंजनेय, रुद्र आदि नामों से भी जाना जाता है।
बताते चलें कि चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर, सिंहद्वार में श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में भक्तों ने हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। संकटमोचन हनुमान का दर्शन करने के लिए भक्तों ने लंबी कतार में खड़े होकर पूजा की। वहीं मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। वहीं पहली बार जन्मोत्सव कार्यक्रम में कलशयात्रा को शामिल किया गया। कलशयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल माताएं एवं बहनों के साथ हनुमान की पालकी एवं संतान आकर्षण का केंद्र रहे। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संकल्प संस्था परमो धर्म ट्रस्ट एवं जीवनरक्षक ब्लड बैंक की ओर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य जांच कराने के साथ रक्तदान किया। सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। श्री अवधूत मंडल आश्रम में संत महंत एवं भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मौके पर ज्वालापुर विधायक ई रवि बहादुर,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा , अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा,पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, महासचिव बीएन राय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा, सीएमओ डॉ आरके सिंह, सीएमएस, मेला हास्पिटल डॉ राजेश गुप्ता, सीएमएस महिला हास्पिटल डॉ यशपाल तोमर,डॉ मनीष दत्त, धर्मेंद्र साह, भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी रश्मि झा, किशोरी झा, अर्चना झा, सुधा राठौड़, संगीता बंसल, शांति झा, ऊषा देवी, ज्योति, पूजा, अक्षिता, संतोष झा, राजेश सिंह, विकास राजपूत, अवधेश झा, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।