पूर्व विधायक की बेटी की एडिटेड अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 25 मार्च 2025। दिनांक 23.03.2025 को पीड़िता निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा राघव व महिला अभियुक्ता निवासी गोविन्दनगर सदर बजार सहारनपुर के विरूद्ध पीड़िता की अश्लील फोटो को वायरल कर पैसो की मांग कर ब्लैकमेल करने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 122/25 धारा 308(2) बी0एन0एस0 67 आई0टी0 एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की जाँच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसपर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 24.03.2025 को मुकदमे में नामजद अभियुक्त राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द को बाद पूछताछ के मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 318(2),61(5) बी0एन0एस0 व 67 आई0टी0 एक्ट में गिरफ्तार कर अभियुक्त के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त राघव आनंद ने बताया कि उसकी वादिया (पीड़िता) से वर्ष 2018-19 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, इसी दौरान अभियुक्त द्वारा धोखे से पीड़िता के फोटो अपने फोन में ले लिये थे।

अभियुक्त की हाल ही में एक महिला से सोशल मीडिया में जान पहचान हुई, जो कि सहारनपुर उ0प्र0 की रहने वाली है । जिसका पीड़िता के परिवार के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। फिर इसी मध्य पीड़िता की शादी हो जाने पर पीड़िता ने राघव आनंद से बाते बन्द कर दी गयी, जिससे गुस्सा होकर अभि0 राघव ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर पीड़िता से पैंसे हड़पने की योजना बनाई।

जिसपर आरोपी राघव द्वारा पीड़िता की फोटो एडिट कर महिला अभियुक्ता को पीड़िता की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी एवं उक्त महिला द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो पीड़िता को भेजकर पैसो की मांग कर ब्लैकमेल किया गया।

अभियोग में नामजद महिला अभियुक्ता की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द नि0 न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम-

1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- उ0नि0 संदीपा भण्डारी
3- का0 अरूण

error: Content is protected !!