हरिद्वार 13 फरवरी 2024। जनपद में गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर दिनांक 10/01/25 से 31/03/25 तक चलाए जा रहे बाल एवं किशोर श्रम बचाव अभियान के तहत श्रम विभाग एवम् बाल कल्याण समिति/चाइल्ड लाइन की टीम के साथ संयुक्त रूप से होटल/ढाबों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि में चैकिंग जा रही है।
इस दौरान मंगलवार को की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
भीमगोड़ा कुण्ड निकट मैसर्स होटल गणपति प्लाजा खड़खड़ी क्षेत्र स्थित होटल पर एक बालक उम्र करीब 13 वर्ष बाल श्रम करते हुए मिला। टीम द्वारा होटल के स्वामी पवन सूरी पुत्र स्व: रामप्रकाश सूरी से बालक के सम्बंध में जानकारी ली तो संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया।
नाबालिक होने के कारण बालक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर आवश्यक कारवाही हेतु बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर बालक उपरोक्त को बाद काउंसलिंग करने के बाद उसके परिजन की सुपुर्दगी में दिया गया।
मैसर्स होटल गणपति प्लाजा ( निकट भीमगोड़ा कुण्ड) संचालक के विरुद्ध नाबालिक से बाल श्रम कराए जाने के संबंध में श्रम परिवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट के द्वारा थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में FIR NO 113/2025 पर बाल श्रम (प्रतिबंधित और विनियमन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।
टीम:–
1 प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
2 ASI राजेश कुमारी (AHTU)
3 हेका0 राकेश कुमार
4 का0 जयराज भंडारी ((AHTU))
5 मीनाक्षी भट्ट(श्रम परिवर्तन अधिकारी रोशनाबाद )
6 टीम (चाइल्ड हेल्प लाइन)
7 टीम( बाल कल्याण समिति )