हरिद्वार 29 दिसंबर 2024। बड़ी खबर इस समय हरिद्वार से सामने आ रही है, जहां भाजपा ने लक्सर और शिवालिक नगर पालिका के वार्ड सभासदों की सूची जारी करने के बाद हरिद्वार के 60 वार्डों से पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। हैरान करने वाली बात है कि वार्ड नंबर 1 से भाजपा के वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह आकाश भाटी को टिकट दिया गया है। वहीं 60 नंबर वार्ड से राजन मेहता का नाम चल रहा था, लेकिन संदीप शर्मा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा जारी की गई सूची इस प्रकार है :-